कोविड महामारी और इलाज

कोविड महामारी के इलाज हेतु   à¤¦à¤µà¤¾à¤à¤‚ कभी तो इतनी आवश्यक हो जाती है कि उनकी   ब्लैक मार्केटिंग शुरू à¤¹à¥‹ जाती à¤¹à¥ˆ जैसेकि इंजेक्शन रेमेडीसिवर । बहुत से  पढेे लिखेे  युवक तत्काल  पैसा कमाने के चक्कर मेंं  ब्लैक मार्केटिंग करते कानून केे फंंदे  में आ गए । अब चिकित्सा जगत फरमान करता है कि कोविड के इलाज हेतु इंजेक्शन रेमेडीसिवर  हटा दिया जाए । इन सबसे अच्छा तो योग और प्राणायम है। योग की à¤¶à¥à¤°à¥‚आत बहुत à¤†à¤¸à¤¾à¤¾à¤¨  औैर सामान्य होती है। इसका प्रभाव शरीर की मांसपेशियों  और अंंगो पर धीरेे धीरे पड़ता है। यह एक क्रमिक  प्रक्रिया  होती à¤¹à¥ˆà¥¤ जिसे एक केे बाद  एक करने à¤¸à¥‡ à¤¶à¤°à¥€à¤° को à¤²à¤šà¥€à¤²à¤¾à¤ªà¤¨ और मजबुती मिलती है। बच्चो से à¤²à¥‡à¤•à¤° बुढे तक आराम से कर सकते है।