नानी मां, मेरी प्यारी नानी मां

दुनियां में जब मैंने पहली बार आंखे थी खोली,



मेरे सामने थी खड़ी, एक प्यारी सी सूरत भोली।



 



मुझे उन्होंने उठाया था, पहली बार जब हाथों में,



आज तक बस हुआ है, उनका कोमल भाव मेरी सांसों में।



 



मैं कभी नहीं भूल सकता इतनी प्यारी सी झोली,



जिस झोली में मेरी नानी मां ने मुझे सुनाई थी लोरी।



 



मेरी मां, मेरे मामा सभी बुलाते है उसको मां,



भगवान ने मुझे दी है, ऐसी प्यारी नानी मां।



 



आज वह मेरे साथ नहीं है फिर भी मैं नहीं हूं उदास



क्योंकि मेरी नानी मां ने मां को रखा है मेरे पास।



 



कभी मैं नहीं भूल सकता अपनी नानी मां का प्यार,



हर घड़ी हर पल मुझे याद रहेगा नानी मां का दुलार।



 



मैं तो हूं एक राजा बेटा अपनी नानी मां का,



मेरी नानी मां तो अनमोल रत्‍न है, इस सारे संसार का।



 



मां भी तो बनेगी एक दिन नानी,



तब उनको मैं कहूंगा,  मेरी नानी मां की कहानी।



 



सारे बच्चों का ख्याल रखनेवाली मां,



नानी मां, मेरी प्यारी नानी मां। 



--------------