May,28 2021
कोविड महामारी के इलाज हेतु दवाएं कभी तो इतनी आवश्यक हो जाती है कि उनकी ब्लैक मार्केटिंग शुरू हो जाती है जैसेकि इंजेक्शन रेमेडीसिवर । बहुत से पढेे लिखेे युवक तत्काल पैसा कमाने के चक्कर मेंं ब्लैक मार्केटिंग करते कानून केे फंंदे में आ गए । अब चिकित्सा जगत फरमान करता है कि कोविड के इलाज हेतु इंजेक्शन रेमेडीसिवर हटा दिया जाए । इन सबसे अच्छा तो योग और प्राणायम है। योग की शुरूआत बहुत आसाान औैर सामान्य होती है। इसका प्रभाव शरीर की मांसपेशियों और अंंगो पर धीरेे धीरे पड़ता है। यह एक क्रमिक प्रक्रिया होती है। जिसे एक केे बाद एक करने से शरीर को लचीलापन और मजबुती मिलती है। बच्चो से लेकर बुढे तक आराम से कर सकते है।
Mar,31 2021
यह सही बात है कि मौजुदा परिस्थितियोंं में रोजगार के अवसरों में कमी आई है । कोविड महामारी ने तो इसमें इजाफा ही किया है। बहुत सारे उधोग धंंधे चौपट हो गए । विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाााएं एद या स्थगित होने से से भी युवााओं को मिलने वाली नौकरी में देरी हो रही है। तकनीकी का बढ़ता दखल भी इसका एक कारण है । आर्टिफिशियल इंटेलीजेेस जैसी तकनीक से नौकारियोंं पर असर पडनाा तय है। सरकारी नौकरियों मेंं कमी की भरपााई के लिए निजी क्षेत्र का सहयोग लेना आज की सख्त जरूरत है । माननीय मंत्रियोंं नेेकई बार यह उजागर किया है कि सरकार का काम बिजनेस करना या उधोग चलााना नही है। निसंदेह सरकार का काम उधोग चलााना नही है लेकिन चुनावी घोषणा में ये माननीय रोजगार का मुददा खूूब उछालते है। सरकारी नौकरियों में कमी की भरपाई निजी क्षेेत्र कर सके , इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया जाना आवश्यक है।
Mar,09 2021
वह एक कलाकार था
लेकिन उसकी कला चुभती बहुत थी
वह मनमौजी था, इसलिये
अपने मन की सुनता था
अपने मन की कहता था
अपने मन की करता था
वह मौलिक था
इसलिये बनावटी नहीं हो सकता था
सृजनात्मकता उसकी ताकत थी
इसलिये वह विध्वंस नहीं कर सकता था
वह संवेदनशील था
इसलिये हानिकारक नहीं हो सकता था
उसकी कला विचार करने पर मजबूर करती थी
उसकी आवाज़ ऐशो आराम की तंद्रा को भंग करती थी
वह सुषुप्त चेतनाओं को जागृत करता था
उसे पाने की लालसा नहीं थी और न ही खोने का डर था
इसलिये वह भयभीत नहीं होता था
वह जीवन में और जीवंतता में विश्वास करता था
परन्तु एक दिन उसे मार दिया गया
क्योंकि वह लोगों का डर कम कर रहा था
Mar,09 2021
मैं हूँ एक नेमप्लेट
कभी यहॉं लटक जाता हूँ,
तो कुछ अंतराल के बाद
कहीं और टांग दिया जाता हूँ।
दरवाज़े के बाहर लटका
मैं देखता रहता हूँ,
चंद चेहरों में ओहदे का दबदबा,
तो कुछ की ऑंखों में अंजाना सा डर।
तमाम चेहरों पर हंसी और उल्लास
तो कुछ के चेहरे गम से बदहवास
मैं देखता रहता हूँ,
कुछ लोगों की ऑंखों में उम्मीदें,
कुछ के दिलों में मायूसी,
चंद चेहरों पर हैरत
तो कुछ दिलों में उदासी।
मैं चश्मदीद हूँ
लोगों के बदलते रंगत और हाव भाव का
या फिर उनके अभिनय कौशल का।
मेरे करीब से गुजरते हैं
कुछ प्रेम करने वाले तो, कुछ नफ़रत वाले चेहरे
कुछ तटस्थ और कुछ सौम्य सादगी वाले चेहरे।
मैं दरवाज़े पर लटका सुनता रहता हूँ
चंद लोगों की खुसफुसाहटें, चंद साजिशें,
कुछ का उपहास,
तो कुछ का उन्मुक्त हास्य,
मैं महसूस करता रहता हूँ
उनकी खामोशिया, उनकी दुश्वारियॉं,
उनकी सरगोशियॉं उनकी तनहाईयॉं।
मैं गवाह हूँ,
उनकी मेहनत और लगन का
उनके भीतर के जज़्बे का,
कुछ बेहतर कर गुजरने के हौसले का।
मैं राज़दार हूँ,
दरवाज़े के बाहर के तमाम राज़ का
और
दरवाज़े के बाहर और भीतर के फर्क का।
मैं दरवाज़े पर लटका हुआ
शरीक होता रहता हूँ,
उनके तमाम सुख-दुख में,
उनके गौरव के क्षणों में
उनके हँसते मुस्कुराते पलों में।
उनके त्योहारों में
उनके व्यवहारों में।
मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि
मैं सिर्फ एक नेमप्लेट नहीं हूँ
मेरे भीतर भी एक इंसान है
जो सोचता है, समझता है
हँसता है, रोता है
फैसले करता है,
कुछ सही, कुछ गलत
कभी नाराज़ तो कभी खुश होता है,
कभी मायूस तो कभी अभिमान करता है
बिलकुल उन सब की तरह।
मैं भी उनकी तरह बात करना चाहता हूँ
मिलकर हंसना चाहता हूँ
उनको समझना चाहता हूँ
उनके सुखदुख में शामिल होना चाहता हूँ
उनको अपनाना चाहता हूँ।
उनके सपने बांटना चाहता हूँ
उनका राज़दार होना चाहता हूँ,
और चाहता हूँ कि वे
मुझे सिर्फ़ दरवाज़े पर न लटकाएं,
क्योंकि मैं सिर्फ एक नेमप्लेट नहीं हूँ
इस नेमप्लेट के साथ जुड़ी हैं
पद की गरिमा, तमाम जिम्मेदारियॉं
लोक सेवा की उम्मीदे, संस्था का मान सम्मान
सहकर्मियों की आशाएं, ग्राहकों का कल्याण
लेकिन आज एकबार फिर
एक दरवाजे से हटाकर मैं,
दूसरे दरवाज़े पर टांग दिया जाऊंगा,
मैं एक नेमप्लेट हूँ।
Mar,09 2021
एक खूबसूरत , मगर अजनबी
हवा का झोंका
जेठ की दुपहरी में
अपनी महक और शीतलता से
मुझे महका रहा था।
एक स्मित हास्य और
प्रश्नांकित आंखों से
यह शीतल किंतु चंचल समीर
कुछ असहज, कुछ अनमना
कुछ अनिश्चित सा
बहा जा रहा था।
एक मनमीत से मिलन
की आस और
मन की बात बांट लेने
का एहसास
तन मन को कसका रहा था।
ये महज़ संयोग था
या फिर
एक खूबसूरत, मगर नामुमकिन
और अनकहे रिश्ते
की बुनियाद का योग था।
Mar,09 2021
तुम महज़ एक खूबसूरत एहसास हो।
तुम्हें देखा नहीं जा सकता।
नहीं। तुम्हें देखा जा सकता है,
लेकिन, तुम्हें सिर्फ एक खास तरह से
देखा जा सकता है
किसी और तरह से नहीं।
वरना तुम , तुम नहीं रहोगी।
तुम्हें छुआ नहीं जा सकता है।
क्योंकि छूने से तुम,
मैली हो जाओगी।
या फिर कुम्हला जाओगी।
तुम्हें कहा नहीं जा सकता है।
क्योंकि कहने में एहसास कम पड़ जाते है,
या फिर जो मैं कहूंगा
उसमें मैं अधिक और “तुम” कम हो सकती हो।
हां। तुम्हें सुना जा सकता है
क्यूंकि वह तुम हो
तुम सृजन हो, सच हो, मौलिक हो।
तुम्हें सिर्फ महसूस किया जा सकता है
क्यूंकि तुम एक खूबसूरत एहसास हो
जो कि अनदेखा,अनछुआ और अनकहा है
अगर मैं इस खूबसूरत एहसास को
महसूस कर सकता हूं
तो तुम सदा के लिए हमारी हो।
Mar,09 2021
आओ हिंदी में काम करें
ये भाषा आपकी अपनी है
इसे उन्नत, विश्व प्रधान करें।
सरल सुगम है अपनी हिंदी
निज भाषा का उत्थान करें
अंग्रेजी की बेड़ी तोड़ें
हिंदी का कल्याण करें।
सहज संवाद की भाषा हिंदी
इस पर हम अभिमान करें
हर प्रांत की अपनी हिंदी
सबका हम सम्मान करें।
बोलचाल की हिंदी का
फाईलों में भी ध्यान करें
सरल शब्दों का समावेश कर
हिंदी लेखन को आसान करें।
Mar,08 2021
संविधान की धारा 343(1) के अनुसार भारतीय संघ की राजभाषा हिन्दी एवं लिपि देवनागरी है। संघ के राजकीय प्रयोजनों के लिये प्रयुक्त अंकों का रूप भारतीय अंकों का अंतरराष्ट्रीय स्वरूप (अर्थात 1, 2, 3 आदि) है। किन्तु इसके साथ संविधान में यह भी व्यवस्था की गई कि संघ के कार्यकारी, न्यायिक और वैधानिक प्रयोजनों के लिए 1965 तक अंग्रेजी का प्रयोग जारी रहे। तथापि यह प्रावधान किया गया था कि उक्त अवधि के दौरान भी राष्ट्रपति कतिपय विशिष्ट प्रयोजनों के लिए हिन्दी के प्रयोग का प्राधिकार दे सकते हैं।
Mar,08 2021
हम विश्व में लगातार कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाते आ रहे हैं। महिलाओं के सम्मान के लिए घोषित इस दिन का उद्देश्य सिर्फ महिलाओं के प्रति श्रृद्धा और सम्मान बताना है। इसलिए इस दिन को महिलाओं के आध्यात्मिक, शैक्षिक, आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आज अपने समाज में नारी के स्तर को उठाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है महिला सशक्तिकरण की। महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं की आध्यात्मिक, शैक्षिक, सामजिक, राजनैतिक और आर्थिक शक्ति में वृध्दि करना।
Sep,02 2020
मैने पेड़ से पूछा,
तुम युगों युगों तक रहे अचल,
और अविचलित तुमने दिया,
पथिकों को छाया और फल।
फिर भी तुम रहे सदा प्रसन्न,
और हरे भरे?